Bhaskar News NetworkAug 11, 2019, 09:25 AM IST: जोधपुर | राष्ट्रीय स्तर पर चौखा गांव का मान बढ़ाने वाले पैरा ओलिंपिक पिंटू गहलोत को इस्कॉन स्कूल के संस्थापक धीरेंद्र सोलंकी ने 21 हजार की आर्थिक सहायता दी। शुक्रवार को स्कूल के संस्थापक सोलंकी अपने स्कूल के बच्चों के साथ पिंटू के घर पहुंचे और सहायता दी। गौरतलब है कि 34 साल में ही पिंटू ने दो हादसों में अपने दोनों हाथ खो दिए थे। 13 साल पहले एक हादसे में पिंटू का दायां हाथ कंधे से काटना पड़ा। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पैरा स्वीमर के रूप में विशेष पहचान बनाई और कई रिकॉर्ड भी बनाए। वे स्विमिंग एकेडमी में बच्चों को ट्रेनिंग देते और खुद भी तैयारी करते। गत 16 मई को वे स्विमिंग पूल को 16 फीट लोहे के डंडे से साफ कर रहे थे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और डंडा ऊपर हाइटेंशन लाइन से टकराया। हाई वोल्टेज से उन्हें करंट लगा और पूल में गिर गए। उन्हें तुरंत एमजीएच की बर्न यूनिट में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उनका दूसरा हाथ भी काटना पड़ा। इसके बावजूद पिंटू ने हौसला नहीं खोया है। वे कहते हैं- पैरा ओलिंपिक में भाग लेने का लक्ष्य पाने की कोशिश करता रहूंगा। . . .

पूरी कहानी पढ़ने के लिये क्लिक करें

Follow us

Share:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Leave the field below empty!