Categories: ISKCON News

गांगुली ने लॉकडाउन के दौरान 10,000 लोगों को खाना खिलाने के लिए की ISKCON की मदद

By : एबीपी न्यूज़ | 04 Apr 2020 07:30 PM (IST)

कोलकाता इस्कॉन रोज करीब दस हजार लोगों को भोजन दे रहा था. मास्क और दस्ताने पहनकर भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान ने इस्कॉन आकर मदद का वादा किया.

नई दिल्ली: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को इस्कॉन के कोलकाता सेंटर की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया, ताकि वे हर रोज़ 20,000 लोगों को खाना खिला सकें जो कि कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हुए हैं. इससे पहले कोलकाता का इस्कॉन हर रोज 10,000 लोगों को खाना खिला रहा था.

सभी प्रकार के सुरक्षा गियर जैसे कि मास्क और दस्ताने पहन कर भारत के पूर्व कप्तान इस्कॉन सिटी सेंटर पहुंचे और सहयोग देने का वादा किया. इस्कॉन के कोलकाता सेंटर के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा, “कोलकाता के इस्कॉन की तरफ से हम रोज़ाना 10,000 लोगों के लिए खाना बना रहे थे. हमारे प्रिय सौरव दा आगे आए और अपना पूरा सहयोग दिया और दान दिया, जिसने हमें प्रतिदिन 20,000 लोगों की क्षमता को दोगुना करने में सक्षम बनाया है.”

पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Share:

Follow us

Padmanayana Krsna Dasa