Categories: ISKCON News

हरे रामा-हरे कृष्णा से गूंजा शहर

By: Inextlive | Publish Date: Mon, 10 Feb 2020 05:45:21 (IST)
बरेली: शहर की फिजाओं में संडे को हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन ऐसी गूंजी कि बरेलियंस इस धुन में मस्त होकर झूम उठे। साथ ही विदेशी भक्त भी इस धुन में जमकर झूमे। कृष्ण भक्ति यह चटख रंग बरेलियंस पर संडे को इस्कॉन की ओर से आयोजित भगवान कृष्ण बलराम रथ यात्रा में चढ़ा।
रथ यात्रा का शुभारंभ आनंद आश्रम से हुआ। मंदिर से मेयर उमेश गौतम और डीआईजी राजेश पाण्डेय ने भगवान कृष्ण और बलराम की प्रतिमाओं को फूलों से सजे रथ में प्रतिस्थापित किया। डीआईजी की पत्‍‌नी भी मंदिर से भगवान कृष्ण की प्रतिमा को सिर पर रखकर रथ तक पहुंची। इस्कॉन के अन्य भक्त भी भगवान कृष्ण और बलराम की प्रतिमाओं को सिर में उठाकर रथ यात्रा में शामिल हुए। इस्कॉन के कृष्ण भक्त भी मृदंग और मंजीरों की ताल पर हरे रामा- हरे कृष्णा भजते हुए रथ यात्रा में चलते रहे। …..पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share:

Follow us

Padmanayana Krsna Dasa