By Republichindi desk | Publish Date: 12/27/2019 4:42:17 PM
रिपब्लिक हिंदी डेस्क: गंगासागर द्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजना को एक कदम आगे ले जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) ने एक विशाल, अत्याधुनिक किचन (रसोई) का निर्माण किया है और जल्द ही यह रसोई ( मेले से पहले) कार्यशील हो जायेगी. इस रसोई की क्षमता प्रतिदिन दस हजार (10,000) लोगों को भोजन परोसने की होगी. इस्कॉन मायापुर के प्रबंधकों का मानना है कि गंगासागर में एक स्थायी साल भर चलने वाली रसोई तीर्थयात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कारगर साबित होगी.
इस्कॉन के भक्तों की बरसों से इच्छा रही है कि….( पूरा लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )
सुंदरपुरा गांव वडोदरा शहर से 8 से 9 किलोमीटर दूर है । अगर आप जंबूवा…
https://www.instagram.com/reel/ClDb1rgAAOH/?igshid=MDJmNzVkMjY=