बिलासपुर में इस्कॉन जन्मोत्सव 2019 की भीड़ - crowd at ISKCON's 2019 Janmashtami celebration in Bilaspur
Bhaskar News Network: Aug 27, 2019, 10:10 AM IST: बिलासपुर | इस्कॉन बिलासपुर में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन लक्ष्मी निवास कॉलोनी लोधीपारा सरकंडा में किया गया। हरिनाम संकीर्तन तथा इस्कॉन के संस्थापक एसी भक्तिवदेंता स्वामी प्रभुपाद के प्रकट उत्सव पर वेद पूजा की गई। कृष्ण जी को छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश, पवन अग्रवाल, पूनम, केशव आदि मौजूद रहे। . . . पूरा लेख पढ़ने के लिये क्लिक करें
सुंदरपुरा गांव वडोदरा शहर से 8 से 9 किलोमीटर दूर है । अगर आप जंबूवा…
https://www.instagram.com/reel/ClDb1rgAAOH/?igshid=MDJmNzVkMjY=