Navbharat Times | Updated: 16 Aug 2019, 08:00:00 AM IST एनबीटी न्यूज, नोएडा सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में इस बार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व बेहद खास होगा। इसमें 108 कलश अभिषेक के साथ श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मनाया जाएगा। वहीं गोविंदा बैंड मुख्य आकर्षण होगा। इसके साथ ही रॉक शो, कृष्ण लीला, नाटिका, नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। रविवार 18 अगस्त को शाम 4 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नोएडा के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस मंदिर परिसर पर आकर संपन्न होगी। इस्कान मंदिर समिति की ओर से रविवार 18 अगस्त को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सब मॉल चौक, डीएम चौक, सेक्टर- 25 ए स्पाइस मॉल, एडॉब चौक से होकर वापस सेक्टर-33 मंदिर परिसर पहुचेगी। इसके बाद आरती और कीर्तन का कार्यक्रम होगा। इस्कॉन मंदिर में 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सुबह 4:30 से . . . (पूरी कहानी के पढ़ने के लिये क्लिक करें)
सुंदरपुरा गांव वडोदरा शहर से 8 से 9 किलोमीटर दूर है । अगर आप जंबूवा…
https://www.instagram.com/reel/ClDb1rgAAOH/?igshid=MDJmNzVkMjY=