श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर, दनकौर
लेकेश वरमाः Publish: Aug, 10 2019 01:19:44 PM (IST): गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर स्थित श्री गुरू द्रोणाचार्य मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। बताया जाता है कि गुरु द्रोणाचार्य का यह मंदिर भारत का एकमात्र मंदिर है। यहां गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा भी स्थापित है, जिसे एकलव्य ने अपने हाथों से बनाया था आैर उसी को साक्षी मानकर एकलव्य ने धनुर्विद्या प्राप्त की थी। मंदिर परिसर के पास गुरु द्रोण तालाब भी है। यहां हर वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर एक बड़े मेले का भी आयोजन किया जाता है।
इस्कॉन मंदिर
महाराजा अग्रसेन मार्ग सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर देशभर के भगवान कृष्ण के अनुयायियों के बीच प्रसिद्ध है। इस मंदिर में आकर आपकों अद्भुत शांति का अहसास होगा। इस्कॉन मंदिर परिसर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है। यहां भारत ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां रोजाना विशेष रूप से भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।
पूरी कहानी पढ़ने के लिये क्लिक करें
सुंदरपुरा गांव वडोदरा शहर से 8 से 9 किलोमीटर दूर है । अगर आप जंबूवा…
https://www.instagram.com/reel/ClDb1rgAAOH/?igshid=MDJmNzVkMjY=